All is not well with the Adani Group of the country's famous businessman Gautam Adani. For the past few days, there is a decline in the shares of the group companies, so now the Adani Group has also got a big setback from the Rajasthan High Court. The High Court has canceled the allotment of land to a company owned by Adani Group for solar park in Rajasthan.
देश के जाने माने कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) के अडानी समूह (Adani Group) के साथ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बीते कुछ दिनों से ग्रुप की कंपनियों के शेयर में गिरावट देखी जा रही है, तो अब राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) से भी अडानी ग्रुप को बड़ा झटका लगा है. हाईकोर्ट ने राजस्थान में अडानी ग्रुप की स्वामित्व वाली कंपनी को सोलर पार्क के लिए मिलने वाली जमीन का आवंटन निरस्त कर दिया गया है।
#RajasthanNews #AdaniGropu #RajasthanHighcourt